
हुंडई की गाड़ियां हुई महंगी, जानिए किस मॉडल पर कितने दाम बढ़े
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने नए साल में अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। हालांकि, इसकी घोषणा कंपनी ने पिछले महीने ही कर दी थी। अब मॉडल्स की कीमत में की गई वृद्धि का खुलासा कर दिया है।
हुंडई अल्काजार के डीजल वेरिएंट्स पर 49,00 रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम अपरिवर्तित हैं।
इसी प्रकार, हुंडई वरना के सभी वेरिएंट पर समान रूप से 3,900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा पर बढ़े 4,900 रुपये
इस महीने से हुंडई ऑरा के पेट्रोल वेरिएंट्स खरीदने के लिए ग्राहकों को 4,900 रुपये ज्यादा देने होंगे, जबकि CNG वेरिएंट्स पहले की तुलना में 7,900 रुपये महंगे हो गए हैं।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस के बेस वेरिएंट एरा पर सबसे ज्यादा 7,900 रुपये बढ़े हैं, जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर 4,900 रुपये बढ़ाए हैं। इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज CNG की कीमत में बदलाव नहीं किया है।
इसी प्रकार, कंपनी ने हुंडई i20 पर 4,900 रुपये तक बढ़ा दिए हैं।
हुंडई एक्सटर
हुंडई एक्सटर की कीमत में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
हुंडई वेन्यू पर कीमत वृद्धि की बात करें तो कार निर्माता ने इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत में 4,900 रुपये का इजाफा किया है।
इसके टर्बो डीजल इंजन वाले S प्लस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 11,900 रुपये की वृद्धि की है, जबकि अन्य वेरिएंट पर 9,900 रुपये बढ़ाए हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की कीमत पहले के समान है।
हुंडई एक्सटर के पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स पर 12,900 रुपये और CNG वेरिएंट्स पर 9,900 रुपये बढ़े हैं।