हुंडई की गाड़ियों पर मिल रही आकर्षक छूट, हजारों रुपये की बचत का मौका
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर कंपनी फरवरी में अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और विशेष ऑफर शामिल हैं। आप भी इस महीने हुंडई कार खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि i10 निओस हैचबैक के CNG वेरिएंट पर 43,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही स्टैंडर्ड मॉडल पर यह छूट 28,000 रुपये है और AMT वेरिएंट पर 18,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है।
हुंडई ऑरा पर फरवरी में मिल रही इतनी छूट
फरवरी में आप ऑरा सेडान को 18,000 रुपये की आकर्षक छूट के साथ खरीद सकते हैं, जबकि इसके CNG मॉडल पर यह छूट 33,000 रुपये तक बढ़ जाती है। इसी प्रकार, हुंडई i20 के MT वेरिएंट पर आप 25,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही गाड़ी के iVT वेरिएंट पर 10,000 रुपये और 1.2-लीटर MT वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट के साथ घर ले जाने का मौका दिया जा रहा है।
हुंडई टक्सन पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
कार निर्माता हुंडई वरना पर इस महीने 35,000 रुपये की बचत पाने का अवसर दे रही है। इसके DCT वेरिएंट पर 25,000 रुपये और टर्बो MT वेरिएंट पर 30,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इसी प्रकार अल्काजार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा हुंडई टक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 4 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि डीजल वेरिएंट पर 50,000 रुपये है।