Page Loader
हुंडई की कारों पर मिल रही 3 लाख रुपये की छूट, जानिए किस माॅडल पर कितनी 
हुंडई अपनी गाड़ियों के 2023 और 2024 मॉडल्स पर इस महीने आकर्षक छूट दे रही है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई की कारों पर मिल रही 3 लाख रुपये की छूट, जानिए किस माॅडल पर कितनी 

Jan 08, 2024
04:43 pm

क्या है खबर?

कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी जनवरी में अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी इस महीने ग्रैंड i10 निओस CNG के 2023 मॉडल पर 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि अन्य वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक की छूट है। दूसरी तरफ आप गाड़ी के 2024 मॉडल पर 33,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। ऑरा के 2023 मॉडल पर 33,000 रुपये, जबकि 2024 मॉडल पर 28,000 रुपये का फायदा मिलेगा।

हुंडई i20

हुंडई i20 पर मिलेगी इतनी छूट 

इस महीने अगर आप हुंडई i20 प्री-फेसलिफ्ट के 2023 मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इस पर 60,000 रुपये तक की, जबकि N-लाइन वेरिएंट पर 50,000 रुपये की छूट मिलेगी। i20 फेसलिफ्ट के 2023 मॉडल पर 25,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा तो 2024 मॉडल पर छूट केवल 10,000 रुपये है। इसके N-लाइन वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हुंडई वेन्यू पर 30,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है।

हुंडई कोना 

हुंडई कोना EV पर मिल रहा सबसे ज्यादा फायदा 

हुंडई वरना (2023) को 55,000 की छूट के साथ घर ला सकते हैं, जबकि 2024 मॉडल पर 25,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसी प्रकार अल्काजार (2023) पर 45,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन 2024 मॉडल पर 15,000 रुपये की छूट है। इसके अलावा टक्सन (2023) पर 2 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। हालांकि, 2024 मॉडल पर यह छूट 50,000 रुपये रह जाती है। साथ ही कोना EV (2023) पर 3 लाख रुपये की छूट है।