हुंडई ने क्रेटा से लेकर अल्काजार की पिछले महीने इतनी गाड़ियां बेचीं, जानिए बिक्री गणित
हुंडई मोटर कंपनी ने जनवरी में अपनी सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज करते हुए कुल (घरेलू और निर्यात) 67,615 गाड़ियां बेची हैं। अब कंपनी के सभी मॉडल्स के बिक्री आंकड़े सामने आए हैं, जिसके अनुसार पिछले महीने 13,212 गाड़ियों की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा सबसे आगे रही है। हालांकि, पिछले साल इसी महीने में 15,037 क्रेटा बिकीं थी, जो 12.14 फीसदी की सालाना गिरावट दर्शाता है। हुंडई वेन्यू की 10.18 फीसदी बढ़त के साथ 11,831 कारें बेची गई हैं।
तीसरे नंबर पर रही हुंडई एक्सटर
पिछले महीने कंपनी की कुल बिक्री में तीसरे पायदान पर रही हुंडई एक्सटर SUV को 8,229 नए खरीदार मिले हैं। साथ ही हुंडई i20 7,083 बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही है। हालांकि, यह पिछले साल इसी महीने में बिकीं 8,185 की तुलना में कम हैं। ग्रैड i10 निओस की जनवरी, 2023 में बिकीं 8,760 की तुलना में पिछले महीने 6,865 रही है। इस दौरान एक्सेंट और ऑरा की बिक्री 5,516 रही है।
इलेक्ट्रिक कार की बिक्री भी बढ़ी
कार निर्माता के अन्य मॉडल्स की बिक्री देखें तो हुंडई वरना की पिछले साल की 995 की तुलना में 2,172 गाड़ियां बिकी हैं। इसके अलावा, पिछले महीने अल्काजार का बिक्री आंकड़ा 1,827 रहा है, जो जनवरी, 2023 की 1,537 तुलना में ज्यादा है। इसी प्रकार, टक्सन की 183 कार बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 180 रही थीं। इलेक्ट्रिक कार कोना EV की बिक्री 40 से बढ़कर 102 हो गई है, जबकि आयोनिक-5 की 95 गाड़ियां बिकी हैं।