Page Loader
हुंडई की कार अप्रैल में हुई महंगी, जानिए कितनी बढ़ी कीमत 
हुंडई ने अप्रैल में अपनी कारों की कीमत में 7,000 रुपये तक की वृद्धि की है (तस्वीर:ट्विटर/@LakshmiHyundai_)

हुंडई की कार अप्रैल में हुई महंगी, जानिए कितनी बढ़ी कीमत 

Apr 03, 2023
08:52 pm

क्या है खबर?

कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर ने अप्रैल में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। हुंडई ने BS6 फेज-II उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के चलते अपनी कारों की कीमत बढ़ाई है। कंपनी की कारों की कीमत में 3,000 से 7,000 रुपये का उछाल आया है। अब कंपनी की हुंडई क्रेटा, वेन्यू, अल्कजार और हुंडई टक्सन SUV महंगी हो गई है। हुंडई ने नई जनरेशन टक्सन SUV की कीमत में 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

कीमत 

हुंडई अल्कजार के सभी वेरिएंट पर 3,000 रुपये बढ़े 

कंपनी ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा और सब-कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू के चुनिंदा वेरिएंट पर अधिकतम 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। क्रेटा पेट्रोल के निचले वेरिएंट पर 3,000 रुपये, iVT 1.5-लीटर SX और SX(O) वेरिएंट पर 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वेन्यू और N-लाइन वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये तक का और पेट्रोल के निचले वेरिएंट में 3,000 रुपये की वृद्धि हुई है। हुंडई अल्कजार के सभी वेरिएंट पर 3,000 रुपये बढ़ाए हैं।