Page Loader
हुंडई ऑरा का नया S AMT वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिला नया 
हुंडई ऑरा में नया ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश किया गया है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई ऑरा का नया S AMT वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिला नया 

Jul 14, 2025
02:29 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने ऑरा लाइनअप का विस्तार करते हुए एक नया S AMT वेरिएंट लॉन्च किया है। यह अब सबसे किफायती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट है, जिसमें कम कीमत में कई बेहतर फीचर्स मिलते हैं। इसका उद्देश्य खरीदारों को ज्यादा विकल्प प्रदान करना है। इससे पहले केवल एक ऑटोमैटिक वेरिएंट SX+ AMT ही उपलब्ध था, जिसकी तुलना में नए ऑटोमैटिक वेरिएंट विकल्प की कीमत 87,000 रुपये कम है।

फीचर 

नए वेरिएंट में शामिल की हैं ये सुविधाएं 

हुंडई ऑरा S AMT में सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) के साथ 6 एयरबैग और हाई-लाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल है। इसके साथ ही LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), बाहरी रियर व्यू मिरर में इलेक्ट्रिक फोल्डिंग और इंटीग्रेटेड LED टर्न इंडिकेटर्स की सुविधा है। नए ट्रिम लेवल में 15-इंच के स्मार्ट स्टील अलॉय व्हील के साथ ग्रैंड i10 निओस जैसे हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।

कीमत 

कितनी है नए वेरिएंट की कीमत?

ऑरा लाइनअप में 1.2-लीटर कप्पा ड्यूल VTVT पेट्रोल इंजन लगा है, जो पेट्रोल-CNG विकल्प में भी उपलब्ध है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT जैसे ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है। यह इंजन 6,000rpm पर 81bhp की पावर और 8,000rpm पर 113.8Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। नए वेरिएंट में यही इंजन और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। नए ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे ऑरा का किफायती ऑटोमैटिक विकल्प बनाती है।