हुंडई ऑरा हाई-CNG मॉडल भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने आज (3 सितंबर) भारतीय बाजार में ऑरा हाई-CNG मॉडल लॉन्च किया है। इसे केवल बेस E वेरिएंट में पेश किया गया है।
यह हुंडई एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस के बाद ड्यूल-सिलेंडर तकनीक पाने वाली कंपनी की तीसरी गाड़ी है।
इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ एक 'लीक-प्रूफ' डिजाइन, एक CNG स्विच और CNG फ्यूल भरने वाला नोजल दिया गया है। यह भारतीय बाजार में टाटा टिगोर CNG से मुकाबला करेगी।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है ऑरा CNG मॉडल
हुंडई ऑरा के CNG माॅडल में फ्रंट पावर विंडो, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा इस CNG कार में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 3.5-इंच के स्पीडोमीटर और Z-आकार के LED टेललैंप जैसे फीचर दिए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, इम्मोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाओं से लैस है।
पावरट्रेन
पेट्रोल और CNG दोनों पर चलेगा पावरट्रेन
ऑरा हाई-CNG E में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल-CNG इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों ईंधन पर चल सकता है।
यह सेटअप 6,000rpm पर 68bhp की पावर और 4,000rpm पर 95.2Nm का पीक टॉर्क देता है।
कार निर्माता का दावा है कि यह मॉडल एक किलोग्राम CNG में 28.4 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।