
हुंडई ने स्मार्ट केयर क्लिनिक सर्विस कैंप किया घोषित, जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधा
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने अपने ग्राहकों को गाड़ियों के नियमित रखरखाव को प्रोत्साहित करने के लिए हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक नामक सर्विस कैंप शुरू किया है।
यह अभियान 25 अप्रैल से 6 मई के बीच भारत में सभी हुंडई सर्विस सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा।
कार निर्माता ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ने के साथ यह पहल मालिकों को गर्मी के मौसम के लिए अपने वाहनों को तैयार करने में मदद करेगी।
सुविधा
सर्विस कैंप में मिलेंगी ये सुविधाएं
हुंडई स्मार्ट केयर में 70-पॉइंट वाहन निरीक्षण निःशुल्क होगा, जिसमें इंजन, सस्पेंशन, ब्रेक और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच शामिल है।
इसके तहत ग्राहक विस्तारित वारंटी पैकेज पर 30 प्रतिशत तक, नियमित मैकेनिकल लेबर, व्हील अलाइनमेंट और एयर कंडीशनिंग सर्विस पर 15 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा चुनिंदा मैकेनिकल और AC पार्ट्स पर 10 प्रतिशत, रोडसाइड असिस्टेंस पॉलिसी पर भी 10 प्रतिशत की छूट के साथ अंदर और बाहर की सफाई सहित कॉस्मेटिक सर्विस भी उपलब्ध हैं।
फायदा
सर्विस कैंप से मिलेगा यह फायदा
कंपनी का कहना है कि इस सर्विस कैंप का उद्देश्य चालकों को यह समझने में मदद करना है कि रखरखाव किस तरह से गाड़ी के बेहतर प्रदर्शन और सड़क सुरक्षा में योगदान दे सकता है।
हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि यह अभियान ब्रांड के बिक्री-पश्चात दृष्टिकोण का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि गर्मी में कारों का नियमित रखरखाव प्रदर्शन सुनिश्चित करने और ब्रेकडाउन को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।