हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कल भारत में होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी कल (9 सितंबर) भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड अल्काजार को लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी के बारे में कंपनी बहुत कुछ खुलासा कर चुकी है।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को 6 और 7-सीटर लेआउट के साथ 4 वेरिएंट्स- प्लेटिनम, सिग्नेचर, प्रेस्टीज और एक्जीक्यूटिव में पेश किया जाएगा।
इसके लिए पिछले महीने 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग खोल दी गई है। यह MG हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करेगी।
डिजाइन
बदला हुआ होगा फ्रंट फेसिया
आगामी हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग इंसर्ट और H-आकार के कनेक्टेड LED DRLs और नए डिजाइन की चौड़ी ग्रिल के साथ फ्रंट फेशिया को नया रूप दिया है।
इसमें एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल होगी।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, वायरलेस चार्जर और लेवल-2 ADAS सुइट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
रंग विकल्प
8 रंग विकल्पों में आएगी नई अल्काजार
इस 3-पंक्ति वाली SUV को 2 इंजन विकल्पों- 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प दिया जा सकता है।
यह 8 रंगों- एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक पर्ल, रेंजर खाकी, फायरी रेड, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, स्टार्री नाइट, टाइटन ग्रे मैट और एटलस व्हाइट विद एबिस ब्लैक रूफ में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये रखी जा सकती है।