LOADING...
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में मिलेंगे नए डिजाइन के आकर्षक अलॉय व्हील, दिखी झलक 
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को सितंबर में लॉन्च किए जाने की संभावना है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में मिलेंगे नए डिजाइन के आकर्षक अलॉय व्हील, दिखी झलक 

Jul 07, 2024
11:49 am

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में अल्काजार फेसलिफ्ट को त्योहारी सीजन के दौरान सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी के प्रोडक्शन-स्पेक अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया है। तस्वीरों में अपडेटेड हुंडई अल्काजार में स्विर्ल पैटर्न में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स नजर आए हैं। इसके अलावा नई फ्रंट ग्रिल, क्रेटा से प्रेरित LED DRLs के साथ नए हेडलैंप, आगे-पीछे के अपडेटेड बंपर, कनेक्टेड LED टेललैंप भी दिखे हैं।

फीचर 

ऐसे होंगे नई अल्काजार के फीचर 

नई हुंडई अल्काजार को मौजूदा मॉडल के समान 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा, लेकिन ताजापन लाने के लिए एक्सटीरियर में नई पेंट स्कीम्स पेश की जा सकती हैं। केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। साथ ही वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प 

फेसलिफ्टेड अल्काजार में मौजूदा मॉडल के पावरट्रेन विकल्पों को बरकरार रखा जा सकता है। इसमें एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 116ps की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसका आउटपुट 160ps और 253Nm है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक की सुविधा होगी। वर्तमान में इसकी कीमत 16.80-21.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। फेसलिफ्ट मॉडल की इससे ज्यादा रहने की उम्मीद है।