हुंडई क्रेटा EV के बाद आएंगे 3 और इलेक्ट्रिक मॉडल, जानिए कौनसे होंगे
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपनी पहली मास-मार्केट EV नई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी भारत के लिए 3 और EV लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि ये मॉडल कब लॉन्च होंगे और कौन-कौनसे होंगे।
इस बात के संकेत जरूर मिले हैं कि लाइनअप में शामिल होने इलेक्ट्रिक मॉडल किफायती होंगे और इनका उत्पादन भारत में होगा।
बयान
कंपनी ने दी यह जानकारी
ऑटोकार इंडिया से बातचीत में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) तरुण गर्ग ने कहा, "क्रेटा इलेक्ट्रिक के बाद 3 और मॉडल आएंगे और इससे भी बिक्री बढ़ेगी।"
उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं बताना चाहूंगा कि कौन-सा सेगमेंट होगा, लेकिन हम सभी हाई-वॉल्यूम सेगमेंट को बहुत रुचि के साथ देख रहे हैं।"
हुंडई ने पहले ही बैटरी को स्थानीयकृत कर दिया है और अब सेल निर्माण, पावरट्रेन और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स को भी स्थानीयकृत करने की योजना बना रहा है।
मॉडल
ये हो सकते हैं आगामी मॉडल
आगामी इलेक्ट्रिक कारों में केवल SUV मॉडल नहीं होंगे। इसके लिए कंपनी अगल-अलग बॉडी टाइप पर विचार कर रही है।
इनमें से एक मॉडल इंस्टर EV पर आधारित होगी। इसमें 42kWh और 49kWh बैटरी पैक के साथ 355 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसे 2026 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है।
अन्य 2 EVs में हुंडई वेन्यू और ग्रैंड i10 निओस का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। दोनों के 2027 तक लॉन्च होने की उम्मीद है।