हाइपरियन मोटर्स ने पेश की हाइड्रोजन से चलने वाली XP-1, जानिए इसकी खासियत
अमेरिका की हाइपरियन मोटर्स ने LA-मोटर शो में अपनी पहली हाइड्रोजन कार XP-1 को पेश कर दिया है। कंपनी ने 2020 में इस हाइपरकार के प्रोटोटाइप को पेश किया था। यह कार हाइड्रोजन इंजन द्वारा संचालित है और कंपनी की सबसे हाई-परफॉरमेंस हाइड्रोजन कार है। फुल टैंक करने पर यह कार 1,609 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है इस कार का लुक?
हाइपरियन XP-1 को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और इसमें मस्कुलर हुड, स्लीक LED हेडलाइट्स, बड़ा ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, रेक विंडस्क्रीन और स्लोपिंग रूफलाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के किनारों पर रैप-अराउंड हैलिसन विंग दरवाजे, एडजस्टेबल सोलर एयर ब्लेड, एयर स्कूप और डिजाइनर पहिए दिए गए हैं। वाहन के पिछले हिस्से में L-आकार की LED टेल लाइट्स और एक बड़ा डिफ्यूजर दिया गया है, जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करता है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो हाइपरियन XP-1 में सुपरकैपेसिटर स्टोरेज के साथ हाई-वोल्टेज हाइड्रोजन फ्यूल सेल से जुड़े चार "एक्सियल फ्लक्स" मोटर्स दिए गए हैं। वाहन निर्माता द्वारा अभी तक इस कार के पावर आउटपुट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, फुल टैंक में यह हाइड्रोजन कार 1,609 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में लॉन्च किया जायेगा।
प्रीमियम केबिन के साथ आएगी यह कार
अंदर की तरफ हाइपरियन XP-1 में एक स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक टू-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक प्रीमियम डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री में कवर कार्बन फाइबर सीटें, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंबिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। EV में गेस्चर कंट्रोल के साथ कार्बन फाइबर सेंटर कंसोल पर 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, EBD और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्या होगी हाइपरियन XP-1 की कीमत?
वर्तमान में हाइपरियन XP-1 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कंपनी इस कूपे कार की सिर्फ 300 यूनिट्स ही बनाएगी। इस कार का उत्पादन इसी साल के अंत में शुरू होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने भी अपनी हाइड्रोजन कार के प्रोटोटाइप वर्जन स्कॉनिक विजन को पेश किया था। यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर आधारित SUV कार होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 2030 या 2032 के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है जिसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसमें बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी।