Page Loader
हुमा कुरैशी ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज GLS SUV, जानिए इस गाड़ी की खासियत
हुमा कुरैशी ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज GLS SUV

हुमा कुरैशी ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज GLS SUV, जानिए इस गाड़ी की खासियत

लेखन अविनाश
Mar 07, 2023
01:12 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने नई कार खरीदी है। हुमा ने अपनी गैरेज में नई मर्सिडीज-बेंज GLS SUV शामिल की है। मुंबई स्थित मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप ने गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए हुमा की तस्वीरें सोशल मिडिया में शेयर की है। अभिनेत्री ने कैवांसाइट ब्लू रंग में यह SUV खरीदी है। कंपनी की पोर्टफोलियो में यह सबसे पावरफुल SUV है। देश में मर्सिडीज-बेंज GLS कई इंजनों के विकल्प में आती है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है मर्सिडीज-बेंज GLS का लुक?

मर्सिडीज-बेंज GLS कंपनी के मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे डिजाइन में अन्य SUVs की तुलना में थोड़ा लंबा और चौड़ा बनाता है। इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील और 3,135mm का व्हीलबेस भी मिलता है, जिससे इसके कैबिन में अधिक लेगरूम मिलता है। इस SUV के फ्रंट में एक बड़ी क्रोम ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में कंपनी का बड़ा लोगो है। इसके अलावा इसमें मल्टीबीम LED हेडलाइट भी हैं।

इंजन

दो इंजनों के विकल्प में आती है यह गाड़ी

मर्सिडीज की GLS भारत में पहली बार 2010 में CBU रूट से आई थी, इसके बाद 2013 से इसे यहां तैयार करना शुरु किया गया था। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने 2020 में इस कार की नई जनरेशन भी भारत में लॉन्च की। मौजूदा बाजार में इस कार के दो वेरिएंट GLS 400d डीजल और GLS 450d पेट्रोल उपलब्ध हैं। इनमें 2925cc का इंजन मौजूद है, जो डीजल में 700Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज GLS में मिलते हैं ये फीचर्स

मर्सिडीज बेंज GLS में भरपूर स्पेस वाला कैबिन है, जिसमें 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग, ऑफ-रोड ABS सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा है।

जानकारी

क्या है इस गाड़ी की कीमत?

मर्सिडीज इस गाड़ी की पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में बिक्री कर रही है। इनकी शुरुआती कीमत 1.16 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। इस सीरीज में मर्सिडीज मेबैक GLS 600 4MATIC की भी बिक्री करती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.8 करोड़ रुपये है।

न्यूजबाइट्स प्लस

हाइब्रिड तकनीक के साथ आ रही है मर्सिडीज-मेबैक S-580e

पिछले साल दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी S-क्लास के तहत मेबैक S-580e कार लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस गाड़ी को हाइब्रिड वेरिएंट में पेश किया है। इसके साथ ही S-580e प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक वाली पहली मेबैक कार बन गई है। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च किया जायेगा। इसके बाद यह यूरोप और फिर भारत में लॉन्च होगी। इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में देश में निर्यात किया जायेगा।