Page Loader
इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, रिपोर्ट में किया दावा 
इलेक्ट्रिक कारों की मांग में इस साल की दूसरी तिमाही में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है (तस्वीर: फ्रीपिक)

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, रिपोर्ट में किया दावा 

Dec 06, 2023
06:40 pm

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की मांग में लगातार बढ़त देखी जा रही है। यही कारण कि इस साल की दूसरी तिमाही में EVs में 120 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके साथ ही हाइब्रिड कारों की बिक्री में 400 प्रतिशत का शानदार इजाफा हुआ है। साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के अनुसार, ADAS से लैस कारों की मांग में सालाना आधार पर 350 प्रतिशत और कनेक्टेड तकनीक और डिजिटल कॉकपिट वाली कारों की मांग 60 प्रतिशत तक बढ़ी है।

ADAS तकनीक  

ADAS तकनीक वाली कारों की बढ़ी मांग 

CMR, स्मार्ट मोबिलिटी प्रैक्टिस के वरिष्ठ विश्लेषक जॉन मार्टिन ने कहा, "कंपनियां लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" उन्हाेंने बताया कि इसके अलावा, वाहनों के भीतर इंटेलिजेंट और कनेक्टेड कार तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है। मार्टिन ने कहा, "ये प्रगति न केवल ग्राहकों की सुरक्षा को बढ़ा रही है, बल्कि इंटेलिजेंट मोबिलिटी और पर्यावरणीय सुरक्षा को भी बढ़ावा दे रही है।"

कनेक्टेड तकनीक

स्मार्ट कनेक्टेड तकनीक से लैस कारों की रही ज्यादा बिक्री 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल की दूसरी तिमाही में 90 प्रतिशत से अधिक EV की बिक्री स्मार्ट कनेक्टेड सुविधाओं से लैस थी और लगभग 15 प्रतिशत हाइब्रिड कारों में डिजिटल कॉकपिट लगे थे। इस साल के अंत तक 5 प्रतिशत से अधिक कारों के पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ADAS सुविधाओं से लैस होने की संभावना है। साथ ही एडवांस कनेक्टिविटी और डिजिटल कॉकपिट सिस्टम से 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का अनुमान है।