
फॉक्सवैगन की गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, लाखों रुपये की होगी बचत
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन की अच्छी बिक्री को देखते हुए और साल के अंत तक स्टॉक खत्म करने के लिए कई कार निर्माता इस महीने भारी छूट की पेशकश कर रही हैं।
इस दौरान खास तौर पर हैचबैक कारों पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि, कंपनियां बड़ी कारों और SUVs पर भी बचत करने का मौका दे रही हैं।
कार निर्माता फॉक्सवैगन भी अपनी वर्टस, टिगुआन और टाइगुन पर छूट दे रही है और यह ऑफर 30 नवंबर तक लागू है।
टिगुआन
फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत: 35.17 लाख रुपये
कार निर्माता अपनी 5-सीटर SUV फॉक्सवैगन टिगुआन पर सबसे ज्यादा 4.2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
इस ऑफर के तहत ग्राहक 75,000 रुपये तक का नकद लाभ, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1 लाख रुपये का कॉर्पोरेट बोनस पा सकते हैं।
साथ ही 84,000 रुपये तक का विशेष लाभ और 86,000 रुपये की 4 साल की सर्विस वैल्यू पैकेज फ्री में मिल रहा है। यह एलिगेंस वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 35.17 लाख रुपये है।
टाइगुन और वर्टस
फाॅक्सवैगन टाइगुन और वर्टस होगी इतनी बचत
इस महीने फॉक्सवैगन टाइगुन को खरीदने पर 1.20 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
कंपनी के ऑफर के तहत 60,000 रुपये की नकद छूट के साथ 60,000 रुपये तक का विशेष एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस मिलेगा। इस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 11.62 लाख रुपये है।
फॉक्सवैगन वर्टस सेडान पर कुल 80,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.48 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।