Page Loader
हुंडई अपनी इन कारों पर दे रही है 50,000 रुपये तक की छूट
हुंडई अपने इन कारों पर दे रही है छूट

हुंडई अपनी इन कारों पर दे रही है 50,000 रुपये तक की छूट

लेखन अविनाश
Aug 21, 2021
07:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपने कई मॉडलों पर आकर्षक ऑफर प्रदान कर रही है। कंपनी अपने इन मॉडलों पर 50,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है और आप कंपनी के इन ऑफर का लाभ नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, मुफ्त एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट ऑफर और लॉयल्टी बोनस जैसे लाभों के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानें इन कारों के बारे में।

ऑफर

इन गाड़ियों पर मिल रहे हैं ऑफर

हुंडई ने हाल ही में भारत में N-लाइन वेरिएंट पेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है। यदि आप किसी भी हुंडई मॉडल को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कार निर्माता अपनी चुनिंदा कारों जैसे- सैंट्रो, ऑरा, ग्रैंड i10 निओस और i20 पर विभिन्न प्रकार के लाभ दे रही रही है। हालांकि, कंपनी की वर्ना, वेन्यू, क्रेटा, एलेंट्रा और अल्काजार जैसी गाड़ियों पर यह ऑफर मान्य नहीं होंगे।

#1

हुंडई सैंट्रो: कीमत 4.76 लाख रुपये से शुरू

कंपनी द्वारा हुंडई सैंट्रो कार पर 10,000 रुपये नगद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 25,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके कुछ वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये की नगद छूट सहित 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे है। सैंट्रो अपने सेगमेंट की इकलौती कार है जिसके रियर एंड पर भी AC वेंट्स दिए गए है जिससे कार के अंदर बेहतर कूलिंग मिलती है।

#2

हुंडई ग्रैंड i10 निओस: कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू

कंपनी द्वारा हुंडई i10 निओस पर 35,000 रुपये नगद छूट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस सहित 50,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहें हैं। हालांकि, इसके CNG वेरिएंट पर किसी भी प्रकार का लाभ नहीं है। हुंडई ग्रैंड i10 में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। कार का डीजल इंजन 1186cc का, पेट्रोल इंजन 1197cc और 998cc का है, जबकि CNG इंजन 1197cc का है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

#3

हुंडई i20: कीमत 6.91 लाख रुपये से शुरू

कंपनी द्वारा हुंडई i20 पर 25,000 नगद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 40,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। हुंडई i20 एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। कार का डीजल इंजन 1493cc का है, जबकि पेट्रोल इंजन 1197cc और 998cc का है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

#4

हुंडई ऑरा: कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू

कंपनी अपने हुंडई ऑरा मॉडल पर 35,000 रुपये नगद छूट, 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 50,000 रुपये तक के लाभ दे रही है। हुंडई ऑरा में तीन इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। इसका डीजल इंजन 1186cc का, पेट्रोल इंजन 1197cc और 998cc का है, जबकि CNG इंजन 1197cc का है। यह कार भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।