भारत में होंडा अपनी इन कारों पर दे रही 57,000 रुपये तक की छूट
भारतीय बजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपने कई मॉडलों जैसे अमेज, जैज़, WR-V और सिटी पर आकर्षक ऑफर प्रदान कर रही है। कंपनी अपने इन मॉडलों पर 57,000 रुपये तक की भारी छूट प्रदान कर रही है और आप कंपनी के इन ऑफर का लाभ नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, मुफ्त एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट ऑफर और लॉयल्टी बोनस जैसे लाभों के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। ये ऑफर इस महीने के अंत तक रहेंगे।
होंडा अमेज: कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू
कंपनी होंडा अमेज पर 24,243 रुपये की नगद छूट सहित 57,243 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज दे रही है। कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, क्रोमेड ग्रिल, LED हेडलाइट्स और 15 इंच के पहिए दिए गए हैं। कार 1.5-लीटर डीजल इंजन पर चलती है जो 78.9hp की पावर और 160Nm का टार्क जनरेट करता है और इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 88.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है।
होंडा जैज: कीमत 7.65 लाख रुपये से शुरू
कंपनी की होंडा जैज को 10,000 रुपये के नगद लाभ सहित 34,095 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम ग्रिल, रियर स्पॉइलर, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और 15 इंच के पहिए हैं। कार में डुअल एयरबैग के साथ 5-सीटर केबिन और 7.0-इंच इंफोटेनमेंट पैनल है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 88.5hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है।
होंडा WR-V: कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू
कंपनी की तरफ से होंडा WR-V पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित 34,058 रुपये तक की छूट दी जा रही है। कार के डिजाइन की बात करे तो इसमें क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, LED हेडलाइट्स, रूफ रेल और 16 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। कार के अंदर 7.0 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ पांच सीटें हैं। इसे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 97.89hp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता है।
होंडा सिटी: कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू
कंपनी द्वारा होंडा सिटी कार को 8,000 रुपये के कॉर्पोरेट ऑफर सहित कुल 22,000 रुपये तक के लाभ के साथ खरीदा जा सकता है। इस शानदार कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, LED हेडलाइट्स, क्रोमेड ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील हैं। इस सेडान कार का 1.5-लीटर डीजल इंजन, 97.89hp की पावर और 200Nm का टार्क और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 119.3hp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करता है।