
अक्टूबर में इन गाड़ियों पर मिल रही है सबसे अधिक छूट
क्या है खबर?
इस दिवाली भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट दे रही हैं।
इन पर नगद छूट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
अगर आप भी इस महीने कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए पांच ऐसी गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें इस महीने सबसे अधिक छूट के साथ खरीदा जा सकता है
#1
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर इस महीने सबसे अधिक 2.20 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। पुरानी स्कॉर्पियो पर इस महीने 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के एक्सेसरीज दिए जा रहे हैं।
यह कार 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है और इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।
वर्तमान में इस कार की शुरूआती कीमत 11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#2
हुंडई कोना EV
इस महीने हुंडई की कोना EV को एक लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
यह दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। पहला इसमें 39.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 136PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है। वहीं, दूसरा इसमें 64kWh का बैटरी पैक और 204PS इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है।
भारतीय बाजार में इस कार को छोटा बैटरी विकल्प (39.2kWh) ही मिलता है। इसकी कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू है।
#3
फॉक्सवैगन टाइगुन
अक्टूबर में फॉक्सवैगन टाइगुन पर 80,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
इस SUV को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और लाइटिंग के लिए इसमें DRL के साथ LED हेडलाइट्स और एक 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए है।
टाइगुन को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
वर्तमान में फॉक्सवैगन टाइगुन SUV की शुरूआती कीमत 33.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#4
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 में मस्कुलर बोनट, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, एक रेक विंडस्क्रीन और फ्रंट में एक चौड़ा एयर डैम दिया गया है।
SUV के किनारे पर रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस और नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस महीने इस SUV पर 61,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। वर्तमान में इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#5
निसान किक्स
निसान मोटर कंपनी ने अपनी किक्स SUV पर एक लाख रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी इस कार पर 70,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ और 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस दे रही है।
इसमें मस्कुलर हुड, क्रोम से घिरी ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट और स्लीक LED हेडलाइट्स हैं।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVM और डिजाइनर व्हील्स हैं।
इसकी कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू है।