फास्टैग KYC को करना चाहते हैं अपडेट? यहां जानें आसान तरीका
क्या है खबर?
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश में राजमार्ग यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए 'एक वाहन, एक फास्टैग' नामक पहल शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रति वाहन केवल एक फास्टैग जारी हो।
इसके साथ ही जारी किया गया फास्टैग सही पंजीकरण संख्या और मालिक के विवरण से जुड़ा हो।
NHAI ने यह भी कहा है कि फास्टैग यूजर्स को 29 फरवरी तक नो योर कस्टमर (KYC) विवरण अपडेट करना होगा।
तरीका
फास्टैग KYC को कैसे अपडेट करें?
फास्टैग KYC को अपडेट करने के लिए अपने फास्टैग के बैंक-लिंक्ड या प्राधिकारण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद 'माई प्रोफाइल' सेक्शन पर जाएं।
अब 'KYC' पर क्लिक करें और अपने फोटो और पते के साथ अनिवार्य ID प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर ID और पैन कार्ड) और एड्रेस प्रूफ दस्तावेजों को अटैच कर जरूरी फील्ड अपडेट करें।
तरीका
आगे की क्या है प्रक्रिया?
विवरण भरने के बाद सबमिट करने से पहले KYC को अपडेट करने के लिए 'घोषणा' पर टिक करें।
KYC के लिए आवेदन करने के बाद फास्टैग KYC स्थिति की जांच करने के लिए फास्टैग के उसी बैंक से जुड़े/जारी प्राधिकारी के माध्यम से या फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
फास्टैग का KYC अपडेट नहीं होने की स्थिति में आपको राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।