
रात में गाड़ी की लाइट से चकाचौंध करता है रियर व्यू मिरर, कैसे करें सेट?
क्या है खबर?
रात में सड़क पर कार चलाते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान ड्राइव करते समय कई बार गाड़ियों की हेडलाइट की चकाचौंध से आंखें चौंधिया जाती हैं। इससे दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
कार के इंनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM) में पीछे से गाड़ियों की लाइट पड़ने से देखने में दिक्कत होती है।
आइये जानते हैं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या किया जा सकता है।
सुविधा
IRVM में मिलती है यह सुविधा
पहले आने वाली गाड़ियों के IRVM की चमक को कम करने के लिए कोई सुविधा नहीं दी जाती थी। इस कारण चालकों को देखने में परेशानी होती थी।
वर्तमान में आने वाली बजट कारों में अब स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर IRVM को सेट करने के लिए फीचर दिया जाने लगा है।
दूसरी तरफ महंगी गाड़ियों में ऑटो डिमिंग मिरर देखने को मिलता है, जो अपने आप ही चमक को कम कर देता है।
तरीका
IRVM को इस तरह करें सेट
इनसाइड रियर व्यू मिरर को मैनुअल रूप से सेट करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस इसके पीछे दिए जाने वाले एक बटन को दबाना है।
यह बटन एक लीवर की तरह होता है, जिसे खींचते ही चमक कम हो जाती है।
मिरर पर शीशा 2 लेयर में होता है। लीवर को खींचते ही शीशों के बीच की दूरी बढ़ जाती है, जिससे पीछे लगा रिफ्लेक्टर रोशनी की चमक को कम कर देता है।