
फ्री फायर मैक्सः 19 दिसंबर के कोड्स को ऐसे करें रिडीम, मुफ्त में मिलेंगे गिफ्ट्स आइटम्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स बड़ी संख्या में खेला जाने वाला एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल रॉयल एक्शन-एडवेंचर गेम है।
बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए गेम निर्माता नियमित रूप से कुछ रिडीम कोड्स जारी करते हैं, जो यूजर्स को गिफ्ट आइटम्स प्राप्त करने और गेम में आगे रहने में मदद करते हैं।
वैसे तो इन आइटम्स को पैसे देकर खरीदा जाता है, लेकिन 19 दिसंबर के इन कोड्स का इस्तेमाल कर आज आप इन्हे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी
iOS पर उपलब्ध नहीं है फ्री फायर मैक्स
फ्री फायर मैक्स को 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा डेवलप किया गया है और यह भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स में से एक है।
फ्री फायर के बैन होने के बाद गरेना ने पिछले साल सितंबर में फ्री फायर मैक्स को नए और बेहतर ग्राफिक्स वाले वर्जन के रूप में लॉन्च किया था।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, यह iOS पर उपलब्ध नहीं है।
फ्री फायर मैक्स
फ्री फायर मैक्स में 19 दिसंबर के लिए रिडीम कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 19 दिसंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं।
FFCM-CPSB-N9CU, FFIC-JGW9-NKYT, XUW3-FNK7-AV8N, FFCO-8BS5-JW2D
FFIC-JGW9-NKYT, 8F3Q-ZKNT-LWBZ, WEYV-GQC3-CT8Q, FF9M-J31C-XKRG
FFAC-2YXE-6RF2, GCNV-A2PD-RGRZ, FFPL-UED9-3XRT, FFBC-LQ6S-7W25
HAYA-TOAV-U76V, PACJ-JTUA-29UU, TJ57-OSSD-N5AP, RRQ3-SSJT-N9UK
R9UV-PEYJ-OXZX, TFF9-VNU6-UD9J, FFIC-DCTS-L5FT
इन कोड्स की मदद से गेमर्स सुरक्षात्मक गियर, हीरे-जवाहरात, नई स्किन, रॉयल वाउचर और पालतू जानवर जैसे कई गिफ्ट्स आइटम्स फ्री में प्राप्त करते हैं।
नियम
इन नियमों के साथ जारी होते हैं रिडीम कोड
फ्री फायर मैक्स कोड को रिडीम करने के लिए गेमर्स को कुछ नियमों का पालन करना होता है।
ये कोड्स केवल भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम करने योग्य हैं, जिन्हें VPN के माध्यम से भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
प्रत्येक गेमर कई कोड रिडीम कर सकता है, लेकिन हर कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है।
इन कोड्स का इस्तेमाल सीमित समय 12 से 18 घंटों के अंदर करना होता है।
तरीका
ऐसे करें कोड को रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है।
यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें।
हर सफल रिडेम्पशन पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।