LOADING...
ऑटोमैटिक कार में माइलेज कैसे बढ़ाएं? यहां जानिए आसान तरीका
कई ड्राइवर मानते हैं कि ऑटोमैटिक कार कम माइलेज देती है

ऑटोमैटिक कार में माइलेज कैसे बढ़ाएं? यहां जानिए आसान तरीका

Dec 26, 2025
06:49 pm

क्या है खबर?

ऑटोमैटिक कारें आजकल आराम और सुविधा की वजह से तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं, लेकिन इनके माइलेज को लेकर लोगों के मन में सवाल रहते हैं। कई ड्राइवर मानते हैं कि ऑटोमैटिक कार कम माइलेज देती है, जबकि सही तरीके अपनाने से इसका माइलेज बेहतर किया जा सकता है। अगर ड्राइविंग स्टाइल, मेंटेनेंस और रोजमर्रा की आदतों पर थोड़ा ध्यान दिया जाए, तो ऑटोमैटिक कार भी अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी दे सकती है और खर्च को कम कर सकती है।

#1

स्मूद ड्राइविंग से बढ़ता है माइलेज 

ऑटोमैटिक कार चलाते समय अचानक तेज एक्सीलेरेशन और बार-बार ब्रेक लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे फ्यूल जल्दी खर्च होता है। स्मूद और स्थिर गति में ड्राइव करने से इंजन पर कम दबाव पड़ता है और ईंधन की खपत घटती है। ट्रैफिक में जरूरत से ज्यादा रफ्तार बढ़ाने के बजाय हल्के पांव से एक्सीलेटर दबाएं और धैर्य रखें। इसके अलावा, अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचना और तय स्पीड में गाड़ी चलाना माइलेज बढ़ाने में काफी मदद करता है।

#2

गियर मोड और ब्रेक का सही इस्तेमाल 

ऑटोमैटिक कार में अलग-अलग गियर मोड होते हैं, जैसे ड्राइव, इको या मैनुअल मोड, जिनका सही इस्तेमाल जरूरी है। शहर में ड्राइव करते समय इको मोड का इस्तेमाल करने से फ्यूल सेव होता है और इंजन पर दबाव कम पड़ता है। ढलान पर उतरते समय लगातार ब्रेक लगाने के बजाय इंजन ब्रेकिंग का उपयोग करें। इससे न सिर्फ माइलेज बेहतर होता है, बल्कि ब्रेक्स की लाइफ भी बढ़ती है और गाड़ी ज्यादा सुरक्षित तरीके से लंबे समय तक चलती है।

Advertisement

#3

मेंटेनेंस और टायर प्रेशर पर रखें ध्यान 

कार का सही मेंटेनेंस माइलेज बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है और लंबे समय में खर्च भी घटाता है। समय पर सर्विस, इंजन ऑयल बदलना और एयर फिल्टर साफ रखना जरूरी है। इसके साथ ही, टायरों में सही प्रेशर बनाए रखें, क्योंकि कम हवा होने पर इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और फ्यूल ज्यादा लगता है। गाड़ी में बेवजह का सामान न रखें, क्योंकि ज्यादा वजन भी माइलेज घटाता है और रोजमर्रा में फ्यूल खर्च बढ़ाता है।

Advertisement