नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है? यहां जानिए
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के लुक को अपडेट किया है। साथ ही इसमें नए इंजन को भी जोड़ा गया है। देश में इस बाइक को 3 कलर वेरिएंट- मिलिट्री रेड और ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक और ब्लैक गोल्ड में उतारा गया है। आइये जानते हैं कि यह बाइक अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है।
J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनी है नई बुलेट 350
नई बुलेट 350 को नए J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। हालांकि, बाइक का लुक काफी हद तक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसके फ्रंट फेंडर को अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें सिंगल-पीस सीट की पेशकश की गई है। बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है। इसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले है, जबकि मौजूदा मॉडल में केवल एनालॉग क्लस्टर उपलब्ध है।
पावरफुल इंजन के साथ आई है नई बुलेट 350
रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बुलेट 350 में नए इंजन का इस्तेमाल किया है। नई बुलेट को 349cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 20bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। इस बाइक के मौजूदा मॉडल में 346cc का इंजन मिलता है, जो करीब 19.1bhp पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
आरामदायक राइड के लिए नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के सस्पेंशन को भी अपडेट किया गया है। इसमें सामने की तरफ अपडेटेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल रियर शॉक यूनिट दिया गया है। साथ ही ब्रेकिंग के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ सामने डिस्क ब्रेक और पीछे डिस्क या ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया गया है। बता दें कि इस बाइक के मौजूदा मॉडल में ABS उपलब्ध नहीं है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में लेटेस्ट बाइक नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख रुपये से शुरू होकर 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जो इसके मौजूदा मॉडल की तुलना में करीब 18,000 रुपये अधिक है। इसके मौजूदा मॉडल को 1.56 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। भले ही नई बुलेट देखने में मौजूदा मॉडल जैसी लगती है, लेकिन इसमें नए इंजन और ABS जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है, जो सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
रॉयल एनफील्ड की बेहतरीन बाइक बुलेट को पहली बार नवंबर, 1932 में लंदन में आयोजित ओलंपिया मोटरसाइकिल शो में शोकेस किया गया था। हालांकि, इस बाइक की लॉन्चिंग 1949 में इंग्लैंड में हुई। उस समय बाइक को तीन वेरिएंट्स- 250cc, 350cc और 500cc में उतारा गया था। 1953 की शुरुआत में भारत में इस दोपहिया वाहन का आयात शुरू हुआ। ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया और इस वजह से 1956 में देश में इसकी असेंबली शुरू कर दी गई।