अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट? यहां जानिए
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई 16 जनवरी, 2024 को भारतीय बाजार में अपनी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को नए लुक, प्रीमियम केबिन और नए पावरट्रेन के विकल्प में लाने की योजना में है।
नए फीचर्स के तौर पर इसमें ADAS तकनीक भी जोड़ी गई है।
अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां जानिए कि क्रेटा फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है।
डिजाइन
नए लुक में आएगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
कंपनी इस गाड़ी के लुक को अपडेट करने वाली है, जिससे क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल से अधिक मस्कुलर और प्रीमियम नजर आता है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, नई LED हेडलाइट, किनारों पर उल्टे L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और पीछे स्प्लिट टेललैंप सेटअप को जोड़ने वाली एक LED लाइट बार मिलेगी।
यह 7 वेरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) में आएगी।
इंजन
नए इंजनों के विकल्प में आएगी क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 क्रेटा 3 इंजन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 5-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा।
बता दें कि मौजूदा हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूद है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल इंजन है। कंपनी ने पिछले साल ही इस गाड़ी के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया था।
फीचर्स
आरामदायक होगा गाड़ी का केबिन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन में मौजूदा मॉडल की तरह ही बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा।
इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लेदर की स्पोर्ट्स सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, केबिन में बेहतर अनुभव के लिए कई रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेंगे।
इस SUV में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD भी होंगे।
सेफ्टी
क्रेटा फेसलिफ्ट में मिलेगी ADAS तकनीक
क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए सबसे बड़े अपडेट में से एक ADAS तकनीक है। इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक की पेशकश की जाएगी ।
इसमें सुरक्षा के लिए ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ नेविगेशन आधारित स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा नई गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।
बता दें कि ये फीचर्स मौजूदा हुंडई क्रेटा में उपलब्ध नहीं है।
जानकारी
क्या होगी क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत?
हुंडई मोटर अपनी क्रेटा SUV को 11 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी के मौजूदा मॉडल को 10.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
हुंडई क्रेटा को सबसे पहले 2014 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
इसके प्रोडक्शन वेरिएंट को चीन में 2014 में उतारा गया, लेकिन भारतीय बाजार में यह कार 2015 में लॉन्च हुई। इसके बाद 2020 में कंपनी ने इस गाड़ी का अपडेटेड वेरिएंट नए लुक के साथ लॉन्च किया।
हुंडई क्रेटा SUV की 8 साल में 8.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। ग्राहकों को यह गाड़ी काफी पसंद आती है।