LOADING...
कार में मिलने वाले एयरबैग और ABS कैसे करते हैं काम? 
आजकल सड़कों पर गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

कार में मिलने वाले एयरबैग और ABS कैसे करते हैं काम? 

Sep 11, 2025
09:30 am

क्या है खबर?

आजकल सड़कों पर गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे हादसों का खतरा भी बढ़ा है। ऐसे में कारों में लगने वाले सुरक्षा फीचर्स बहुत अहम हो जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाले उपकरण एयरबैग और ABS हैं। ये दोनों तकनीकें हादसों के समय ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। आइए जानें कि ये कैसे काम करते हैं और क्यों हर कार के लिए जरूरी हैं।

#1

एयरबैग कैसे करता है सुरक्षा? 

एयरबैग एक ऐसा उपकरण है, जो दुर्घटना के समय तुरंत खुलकर ड्राइवर और यात्री को गंभीर चोटों से बचाता है। कार में लगे सेंसर टक्कर का असर महसूस करते हैं और तुरंत एयरबैग को सक्रिय कर देते हैं। यह तकिये जैसी परत बनाकर सिर और छाती को डैशबोर्ड या स्टीयरिंग से टकराने से बचाता है। यही कारण है कि अब लगभग हर नई कार में एयरबैग को जरूरी कर दिया गया है।

#2

ABS का अहम काम

ABS यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ब्रेक लगाने पर गाड़ी को अचानक फिसलने से बचाता है। बिना ABS के अचानक तेज ब्रेक लगाने पर टायर लॉक हो सकते हैं, जिससे गाड़ी का संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाता है, जबकि ABS लगे वाहन में ब्रेकिंग सिस्टम टायर को लॉक नहीं होने देता और गाड़ी को सुरक्षित नियंत्रित रखता है। यह खासकर बारिश, बर्फ या फिसलन वाली सड़कों पर काफी अधिक कारगर साबित होता है।

#3

क्यों जरूरी हैं दोनों फीचर?

एयरबैग और ABS दोनों का उद्देश्य हादसों से बचाव और नुकसान कम करना है। जहां एयरबैग टक्कर के दौरान शरीर को चोट से बचाता है, वहीं ABS ब्रेकिंग के समय गाड़ी को नियंत्रण में रखता है। यही वजह है कि सरकार भी अब वाहनों में इन्हें अनिवार्य कर रही है। कार खरीदते समय इन फीचर्स को जरूर ध्यान में रखें, क्योंकि ये आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं।