हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 से कितना अगल है पुराना मॉडल, तुलना से समझिए
हीरो मोटोकॉर्प ने 30 मई को अपनी लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर का नया वर्जन स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 लॉन्च किया था। यह सबसे ज्यादा बिकने वाली स्प्लेंडर की 30वीं वर्षगांठ को लेकर उतारा गया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 को कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पेश किया है। इसके अलावा यह फुल-LED लाइटिंग पाने वाली देश की पहली 100cc बाइक बन गई है। बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि यह पुराने मॉडल स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक से कितनी अलग है।
अब हेडलाइट में मिलती है DRLs
नई हीरो स्प्लेंडर प्लस का हेडलाइट डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, लेकिन हैलोजन यूनिट के बजाय H-आकार के DRLs के साथ LED हेडलाइट मिलती है। साथ ही, H-आकार की टेललाइट और स्विच के साथ हैजार्ड लाइट्स दी गई हैं। नई स्प्लेंडर प्लस में अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ नए ड्यूल-टोन रंग- मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड विकल्प मिलते हैं, जबकि पुराना मॉडल ब्लैक स्पार्किंग ब्लू, ब्लैक टॉरनेडो ग्रे, रेड ब्लैक और पर्ल फेडलेस व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।
मैकेनिकल पार्ट्स में नहीं किया है बदलाव
मैकेनिकल तौर पर हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले के समान 97.2cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm टॉर्क देता है। इसमें आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम (i3s) के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जबकि कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं। साथ ही दोनों सिरों पर 18-इंच के पहिए और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
मौजूदा मॉडल के समान है फीचर्स
कम्यूटर बाइक में कॉल, SMS अलर्ट और फोन बैटरी लेबल की स्थिति के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पहले जैसा फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से दिया है। कंसोल रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, साइड-स्टैंड इंडीकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इंडीकेटर दिखाता है। साथ ही दोपहिया वाहन में बैंक-एंगल सेंसर मिलता है, जो गिरने की स्थिति में इंजन को बंद कर देता है। इसमें साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर भी है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बाईं ओर एक USB चार्जिंग पोर्ट है।
कीमत में नहीं है ज्यादा अंतर
कीमत के मामले में दोनों बाइक्स में ज्यादा अंतर नहीं है। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 की कीमत 82,911 रुपये है, जबकि पुराने मॉडल की 79,911 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। यह बाइक हीरो पैशन प्लस, होंडा शाइन 100 और TVS रेडियन से मुकाबला करेगी।