LOADING...
गाड़ियों में कितना फायदेमंद है 360-डिग्री कैमरा? जानिए कैसे करता है काम 
कार में 360-डिग्री कैमरा सभी कोणों का दृश्य प्रदान करता है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

गाड़ियों में कितना फायदेमंद है 360-डिग्री कैमरा? जानिए कैसे करता है काम 

Jul 29, 2025
07:06 pm

क्या है खबर?

वर्तमान में आने वाली ज्यादातर गाड़ियों में आपने 360-डिग्री कैमरा फीचर का नाम सुना होगा। यह प्रीमियम और उच्च तकनीक वाली सुविधाओं में से एक है। पहले जहां यह महंगी कारों में दिया जाता है, लेकिन धीरे-धीरे किफायती मॉडल्स में भी जगह बना रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि यह फीचर क्या काम आता है, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है। आइये जानते हैं कार में 360-डिग्री कैमरा कैसे काम करता है और यह कितना उपयोगी है।

360-डिग्री कैमरा

क्या है 360-डिग्री कैमरा?

360-डिग्री कैमरा चालक को इंफोटेनमेंट स्क्रीन के जरिए कार के बाहर की हर चीज पर नजर रखने की सुविधा देता है। ये कैमरे आगे-पीछे, दाएं-बाएं और कुछ में छत पर भी लगे होते हैं। एक सॉफ्टवेयर प्रत्येक कैमरे से प्राप्त फीड को एक 360-डिग्री व्यू में जोड़ता है, जो ब्लाइंड स्पॉट को समाप्त करता है। गाड़ी के चारों ओर का यह दृश्य फिर इंफोटेनमेंट स्क्रीन या डैशबोर्ड पर लगे मॉनिटर पर प्रदर्शित होता है।

तरीका 

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

यह सिस्टम आस-पास के विस्तृत दृश्यों को कैप्चर करने के लिए प्रत्येक कैमरे में वाइड-एंगल फिश-आई लेंस का उपयोग करता है। विभिन्न कैमरा फीड्स को विशेष वीडियो प्रोसेसिंग साॅफ्टवेयर का उपयोग करके एक ऊपर से नीचे तक का 360-डिग्री दृश्य बनाने के लिए जोड़ा जाता है। यह सॉफ्टवेयर वाइड-एंगल लेंस से तस्वीर में रही कमी की भरपाई करता है और आस-पास की सटीक स्थिति पेश करता है। इसके बाद हाई-रिजॉल्यूशन वाला पैनोरमिक वीडियो डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है।

फायदे 

इस फीचर के ये हैं फायदे 

360-डिग्री कैमरा की उपयोगिता की बात करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा आस-पास के खतरनाक ब्लाइंड स्पॉट को पूरी तरह से हटाना है, जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। पैनोरमिक व्यू पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और अन्य वाहनों का पता लगाता है जो आपसे छिपे हो सकते हैं। यह तंग जगह पर पार्किंग, लेन बदलने, भीड़-भाड़ में ड्राइविंग काे आसान बनाता है और दुर्घटना के फुटेज कैप्चर कर गलत दावों के लिए सबूत का काम करता है।