नई KTM ड्यूक 390 अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में कितनी बेहतर होगी? यहां जानिए
ऑस्ट्रियाई वाहन निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल अपनी नई जनरेशन की KTM ड्यूक 390 पेश करने वाली है। इसे साल के अंत तक पेश और 2024 की पहली छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं मौजूदा मॉडल की तुलना में आने वाली 390 ड्यूक कितनी बेहतर है और इसमें क्या कुछ नया मिलने वाला है।
कैसा है 2023 KTM 390 ड्यूक का लुक?
लुक की बात करें तो मौजूदा मॉडल की तुलना में 2023 KTM ड्यूक 390 को नए रियर सब-फ्रेम के साथ एक हल्के फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक अपडेटेड स्विंगआर्म भी जोड़ा गया है। इसमें नई LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ नए हेडलाइट, एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और KTM RC सेगमेंट में उपलब्ध नारंगी रंग के पहिये दिए गए हैं। दोनों मॉडलों में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
नए इंजन के साथ आएगी KTM ड्यूक 390
अपकमिंग KTM ड्यूक 390 में BS6 फेज-II मानकों वाला 399cc का इंजन दिया जा सकता है। बेहतर कूलिंग के लिए इसमें डुअल-फैन रेडिएटर सेटअप भी जोड़ा जा सकता है। वहीं इस बाइक के मौजूदा मॉडल में 373.27cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 42.9hp की अधिकतम पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए अपकमिंग बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स बनाए रखना चाहिए।
दोनों मॉडलों में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोपहिया वाहन KTM ड्यूक 390 में 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन सिस्टम के लिए इसमें सामने की तरफ USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इस बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS दिया गया है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।
कौन-सा मॉडल है बेहतर?
नई KTM ड्यूक 390 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं, मौजूदा ड्यूक 390 की कीमत 2.96 लाख रुपये है। नई ड्यूक को अपडेट किया जा रहा है और इसमें नया इंजन भी जोड़ा जा रहा है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्म करेगा और इसलिए नई ड्यूक आपके लिए बेहतर विकल्प होगी।