हॉप के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मिल रहा ये फायदा, जानिए क्या है ऑफर
त्योहारी सीजन के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपने स्कूटर और बाइक्स रेंज पर विशेष ऑफर की पेशकश कर रही है। इसके तहत ग्राहक नवरात्रि के बाद से कंपनी के दोपहिया वाहनों की खरीद पर एक विशेष कीमत, फाइनेंशियल स्कीम और आसान EMI की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जयपुर की कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनाें की खरीद आसान बनाने के लिए ऑफर दिया जा रहा है।
5,100 रुपये तक की मिल रही सीधी छूट
हॉप के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आसान EMI के साथ खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। LYF को 1,899 रुपये प्रति माह की EMI पर खरीदने की सुविधा मिल रही है, जबकि लिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर महीने केवल 2,199 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इस दौरान हॉप OXO इलेक्ट्रिक बाइक 3,499 रुपये की आसान किश्त पर उपलब्ध है। इसके अलावा, हॉप रेंज पर जीरो डाउन पेमेंट, 5,100 रुपये तक के बेनिफिट और फ्लेक्सिबल EMI स्कीम्स की सुविधा है।
ये हैं हॉप के दोपहिया वाहनों की कीमत
हॉप OXO इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की दूसरी करती है, जिसकी कीमत 1.33 लाख है। हॉप लिओ और LYF मॉडल 19.5-लीटर बूट स्पेस, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों स्कूटर करीब 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इन हाई-स्पीड स्कूटर की कीमत क्रमशः 96,000 रुपये और 83,250 रुपये है, जबकि धीमी गति वाले वेरिएंट की कीमत 69,000 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।