
होंडा XL750 ट्रांसलप पर पा सकते हैं छूट, मिल रहे कई और फायदे
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा वित्त वर्ष 2025 के बचे हुए दिनों में अपनी लोकप्रिय एडवेंचर टूरर XL750 ट्रांसलप का स्टाॅक खत्म करने के लिए छूट की पेशकश कर रही है।
इस मोटरसाइकिल पर 80,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। इसके अलावा एक्सेसरीज पर छूट, 90 प्रतिशत फाइनेंस के साथ कम डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर पर खरीदने की सुविधा दे रही है।
दोपहिया वाहन निर्माता यह ऑफर केवल स्टॉक खत्म होने तक देगी।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है XL750 ट्रांसलप
होंडा XL750 ट्रांसलप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसे बाएं हैंडलबार पर स्थित स्विचगियर का उपयोग करके संचालित किया जा सकता है।
इसके अलावा, इसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVC) है, जो राइडिंग के दौरान राइडर को उनके स्मार्टफोन से जोड़ता है, जिससे कॉल, मैसेज, म्यूजिक और नेविगेशन के लिए वॉयस कंट्रोल सक्षम होता है।
इसके अलावा, मोटरसाइकिल में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और ऑटोमैटिक टर्न सिग्नल कैंसलेशन फंक्शन भी है।
कीमत
इतनी है XL750 ट्रांसलप की कीमत
इस दोपहिया वाहन में 755cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो 90.51bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
होंडा की इस बाइक में 5 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल और यूजर के साथ थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम प्रदान किया गया है।
ये मोड इंजन पावर, इंजन ब्रेकिंग और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) को संशोधित करते हैं। होंडा XL750 ट्रांसलप की भारत में कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।