
होंडा पेश करेगी CBR650R में E-क्लच सिस्टम, जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा ने भारत में CBR650R को E-क्लच सिस्टम के साथ लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। इसको लेकर होंडा बिगविंग ने सोशल मीडिया पर एक टीजर इमेज जारी की है।
होंडा CBR650R को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था, जबकि E-क्लच सिस्टम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है।
यह सिस्टम राइडर्स को क्लच लीवर का उपयोग किए बिना गियर बदलने की सुविधा देता है। साथ ही मैनुअल कंट्रोल का विकल्प अभी भी बरकरार है।
सिस्टम
क्या है E-क्लच सिस्टम?
E-क्लच सिस्टम होंडा के मौजूदा क्विकशिफ्टर और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) सिस्टम से प्रेरित है, लेकिन इसे मानक गियरबॉक्स और क्लच सेटअप के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
लगभग 2 किलोग्राम वजनी यह सिस्टम क्लच एंगेजमेंट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संभालने के लिए एक्ट्यूएटर्स की एक जोड़ी और कई सेंसर का उपयोग करता है।
इससे क्लचलेस गियर परिवर्तन और स्टॉप-गो ट्रैफिक में स्टॉल-फ्री ऑपरेशन की सुविधा मिलती है।
उपयोग
कैसे काम करता है यह सिस्टम?
इस सिस्टम में सवार क्लच लीवर को छुए बिना गियर बदलने के लिए बस शिफ्ट पेडल का उपयोग कर सकते हैं।
सिस्टम स्टार्ट या स्टॉप करते समय क्लच ऑपरेशन को भी संभालता है, जिससे शहरी परिस्थितियों में CBR650R का उपयोग करना बहुत आसान हो जाता है।
लेटेस्ट बाइक में E-क्लच बैजिंग के अलावा कोई अन्य बदलाव किए जाने की संभावना कम है। नए सिस्टम के साथ बाइक की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया टीजर
An evolution in poise. Stay tuned for the next breakthrough.#HondaBigWing #BigBikes #Motorcycles #BigWingIndia pic.twitter.com/LsJMDyGVck
— Honda BigWing India (@BigWingIndia) May 7, 2025