
होंडा हर साल भारतीय बाजार में उतारेगी एक नई कार, जानिए कंपनी की योजना
क्या है खबर?
जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए हर साल एक नई कार लाॅन्च करने की योजना बना रही है।
बताया जा रहा है कि कंपनी 2024 के शुरुआती 6 महीने में एक मिड-साइज SUV लॉन्च कर सकती है, जो कंपनी का बड़ा कदम होगा।
इसका मुकाबला देश में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा। इसके साथ ही कंपनी की एक इलेक्ट्रिक कार भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है।
बयान
नए मॉडल और वेरिएंट का मिला-जुला रूप होंगी नई कार
होंडा कार्स इंडिया (मार्केटिंग एंड सेल्स) के उपाध्यक्ष कुणाल बहल का कहना है कि कंपनी की भारत में 2028 तक हर साल एक नई कार लॉन्च करने की योजना है। ये आगामी लॉन्च नए मॉडल और वेरिएंट का मिश्रण होंगे। इससे भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।
वर्तमान में होंडा अमेज और होंडा सिटी की बाजार में हिस्सेदारी महज 2.5 फीसदी है, इसमें कंपनी चालू वित्त वर्ष में 8 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है।