
होंडा ने कनेक्ट ऐप को किया अपडेट, अब मिलते हैं ये फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता होंडा ने अपनी गाड़ी में पेश की जाने वाली होंडा कनेक्ट ऐप को अपडेट कर दिया है।
इसके माध्यम से अब पर्सनलाइज और डायनेमिक डैशबोर्ड और डिजिटल पिकअप और ड्रॉप सर्विस जैसी नई सुविधाएं प्रदान करता है।
पर्सनलाइज होम स्क्रीन, कलर स्कीम और डैशबोर्ड लेआउट के साथ अपने H-कनेक्ट अनुभव को कस्टमाइज करने की सुविधा मिलेगी।
यह ऐप होंडा कारों की सर्विस बुकिंग को सरल बनाता है और इसकी रियल टाइप अपडेट भी देता है।
सुविधा
कनेक्ट ऐप में मिलता है एलेक्सा का सपोर्ट
होंडा कनेक्ट ऐप में एलेक्सा सपोर्ट की सुविधा दी गई, जिससे वॉयस-आधारित रिमोर्ट क्षमता से आप अपनी होंडा कार पर बेहतर कंट्राेल पा सकते हैं।
स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ अपनी कार को दूर से नियंत्रित कर सकते हैं और महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ हमेशा अपडेट रह सकते हैं।
कनेक्ट ऐप के साथ निर्बाध लंबी ड्राइव करने के साथ फाइंड माई कार और अन्य सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं। लाइव ट्रेसिंग फीचर से कार की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
होंडा कनेक्ट ऐप को किया अपडेट
The revolutionary #HondaConnect app has now been upgraded.
— Honda Car India (@HondaCarIndia) October 30, 2023
Experience unparalleled connectivity with new features like Personalized & Dynamic Dashboard and Digitalised Pick-up & Drop Service, that come together to provide convenience like never before.#KnowYourNewHondaConnect pic.twitter.com/7LJKk68Jd7