होंडा ने हाइब्रिड अवतार में पेश किया CR-V का नया मॉडल, डिजाइन में भी किए बदलाव
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी कार CR-V की नई छठी जनरेशन पेश की है। कंपनी इस SUV को एक बिल्कुल नए इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में लेकर आई है।
इसका यह नया मॉडल अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 69mm लंबा और 10mm चौड़ा है। कंपनी ने इस मिड-साइज SUV को नए बेहतरीन लुक के साथ दमदार हाइब्रिड इंजन विकल्प भी दिए हैं।
होंडा की यह कार अमेरिका के बाजार में धड़ल्ले से बिकती है।
डिजाइन
इसके डिजाइन में नये बदलाव
होंडा CR-V का डिजाइन नई जनरेशन की होंडा HR-V से प्रेरित है, जो फिलहाल यूरोप और जापान में बेची जा रही है।
इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ CR-V में L-आकार की टेललाइट्स मिलती हैं जो पहले की तुलना में काफी पतली हैं।
इसके किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर माउंटेड ORVM और 19 इंच के अलॉय व्हील हैं।
इंटीरियर
कैसा है इसका केबिन?
होंडा ने अपनी नई CR-V के इंटीरियर को लग्जरी बनाने की पूरी कोशिश की है। इसका केबिन कुछ हद तक 11वीं जनरेशन होंडा सिविक के अनुरूप रखने रखा गया है।
कार के दरवाजों पर लेदर और वुड फिनिशिंग दी गई है जो इसे लग्जरी फील देते हैं।
इसमें 7.0 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैण्डर्ड है। इसके अलावा 12 स्पीकर वाले बोस साउंड सिस्टम के साथ अलग-अलग वेरिएंट में 7.0 इंच और 9.0 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
इंजन
दो इंजन विकल्प के साथ आएगी यह कार
कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से इसके इंजन स्पेक्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन इनको लेकर बाजार में खबरें आम हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CR-V में 1.5 लीटर टर्बो इंजन दिया जाएगा, जो 190bhp की पावर और 243Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इसके अलावा इस SUV में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 2.0 लीटर का मजबूत हाइब्रिड इंजन भी होगा, जो अधिकतम 200bhp की पावर और 335Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा।
कीमत
कब आएगी भारत और क्या होगी कीमत?
होंडा CR-V के इस मॉडल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। खबरें हैं कि इसे पुराने मॉडल्स की तरह पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।
इसके बाद इसे भारत भी लाया जा सकता है, क्योंकि यहां SUVs के बढ़ते बाजार को देखते हुए होंडा पहले ही इस सेगमेंट में निवेश की योजना बना चुकी है।
अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 23.95 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।