होंडा के दोपहिया वाहनों के लिए कैसा रहा अगस्त? जानिए कंपनी की सेल्स रिपोर्ट
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, होंडा ने अगस्त 4.77 लाख यूनिट बेची। पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 4.62 लाख रही थी। इस दौरान दोपहिया वाहन निर्माता 4.51 लाख ग्राहक घरेलू बाजार में बनाए हैं और यह आंकड़ा अगस्त, 2022 की 4.23 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के निर्यात में आई गिरावट
निर्यात के लिहाज से पिछला महीना कंपनी के लिए उत्साहजनक नहीं रहा है। इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय बाजार में हुई बिक्री में करीब 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। इस साल अगस्त में कंपनी ने 26,390 यूनिट का निर्यात किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 39,307 यूनिट रहा था। मासिक आधार पर घरेलू बिक्री में भी 45 फीसदी का इजाफा हुआ है। जुलाई में होंडा ने 3.1 लाख यूनिट की बिक्री की थी।
पिछले कंपनी ने उतारीं ये बाइक्स
पिछले महीने कंपनी ने नई होंडा SP160 और OBD-2 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप 2023 होंडा लिवो, CD110 ड्रीम डिलक्स और हॉर्नेट 2.0 लॉन्च की हैं। नई SP160 को 2 वेरिएंट- सिंगल-डिस्क और ट्विन-डिस्क में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये रखी है। नई लिवो को ड्रम और डिस्क वेरिएंट में 78,500 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया, जबकि नई होंडा हॉर्नेट 2.0 को 1.39 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में उतारा गया।