इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पकड़ मजबूत करेगी होंडा, 2025 तक लॉन्च होंगे 10 नए दोपहिया वाहन
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में कंपनी एक्टिवा स्कूटर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है।
खबर है कि कंपनी 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को विश्व भर में उतारने वाली है। वहीं, कंपनी फ्लेक्स फ्यूल इंजन पर भी काम कर रही है।
इन्हें आने वाले कुछ सालों में अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध दोपहिया वाहनों में शामिल कर सकती है।
योजना
क्या है कंपनी की योजना?
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, होंडा 2025 तक सात नए स्कूटर और चार बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से 10 मॉडल इलेक्ट्रिक होंगे। अनुमान है कि किसी एक मॉडल को फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ लाया जाएगा।
वहीं, एशिया और यूरोप के बाजारों में कंपनी 2025 तक दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसमें से एक एक्टिवा इलेक्ट्रिक होगा और इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।
साझेदारी
सोनी ग्रुप के साथ साझेदारी कर चुकी है होंडा
हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी सोनी ग्रुप ने होंडा मोटर कंपनी के साथ एक साझेदारी की है।
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए साथ काम करेंगी।
ये दोनों जॉइंट वेंचर के रूप में आएंगी और 2025 तक अपना पहला मॉडल पेश कर सकती हैं।
इसके लिए होंडा मॉडल के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।
बैटरी
पावरफुल बैटरी बनाने पर भी काम कर रही होंडा
अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहतर बनाने के लिए कंपनी हाई परफॉरमेंस बैटरी का निर्माण कर रही है। जानकारी के अनुसार, होंडा ने बैटरी पैक बनाने के लिए पहले ही एक नई सहायक कंपनी स्थापित कर ली है।
साथ ही इसके लिए 135 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश किया गया है। नई सहायक कंपनी बेंगलुरु में रजिस्टर्ड है।
बता दें कि कंपनी द्वारा लाए जाने वाले सभी दोपहिया वाहन स्वैपेबल बैटरी के साथ आएंगे।
न्यूजबाइट्स
अगले साल पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी होंडा
होंडा अगले साल भारतीय बाजार में अपना पहला एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। यह देश में मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा।
एक्टिवा नेमप्लेट के साथ EV स्पेस में प्रवेश से होंडा को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन इसके बेस मॉडल की तरह ही होगा। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जा सकता है।