होंडा ने पिछले महीने बेचे 3.86 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन, बिक्री मिली शानदार बढ़त
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर कंपनी ने आज (2 अप्रैल) को अपने मार्च के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 81 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है। बिक्री मार्च 2023 की 1.97 लाख से बढ़कर पिछले महीने 3.58 लाख तक पहुंच गई है। साथ ही निर्यात पिछले साल इसी महीने की 14,460 की तुलना में 95 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 28,304 हो गया।
ऐसी रहे हैं वित्त वर्ष 2024 में बिक्री आंकड़े
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) देखें तो यह 3.86 लाख रहा है, जो पिछले साल के मार्च की 2.12 लाख की तुलना में ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी ने गुजरे वित्त वर्ष 2023-24 की बिक्री आंकड़े भी जारी किए हैं। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में 48.93 लाख मोटरसाइकिल-स्कूटर बेचे हैं, जो वित्त वर्ष 2023 के 43.50 लाख की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा हैं।
पिछले महीनों से कम रही मार्च की बिक्री
पिछले महीनों के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इससे पहले फरवरी में होंडा ने सालाना आधार पर 86 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 4.58 लाख रहा था। इसमें से 4.13 लाख बाइक-स्कूटर्स को घरेलू ग्राहक मिले, जबकि 44,744 का निर्यात किया गया। इसके अलावा जनवरी में कुल बिक्री 4.19 लाख रही, जिसमें 3.82 लाख घरेलू बाजार में बिकीं और 36,883 का निर्यात किया। मार्च में दोनों महिनों की तुलना में बिक्री कम रही।