Page Loader
होंडा ने पिछले महीने बेची 5,976 यूनिट कारें, घरेलू बिक्री और निर्यात में लगा झटका 
होंडा ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,864 यूनिट बेची हैं (तस्वीर: ट्विटर/@HondaCarIndia)

होंडा ने पिछले महीने बेची 5,976 यूनिट कारें, घरेलू बिक्री और निर्यात में लगा झटका 

Aug 02, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा मोटर कंपनी ने जुलाई में कार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। सेल्स रिपोर्ट के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 5,976 यूनिट गाड़ियां बेची हैं। यह जुलाई, 2022 की तुलना में सालाना आधार पर 32.76 प्रतिशत की भारी गिरावट है, जब 8,888 यूनिट बिकी थीं। पिछले महीने घरेलू बिक्री 4,864 यूनिट रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 6,784 यूनिट की तुलना में 28.30 प्रतिशत कम हैं।

मासिक बिक्री 

मासिक बिक्री में भी आई गिरावट 

होंडा के पिछले 2 महीनों के बिक्री आंकड़ों की तुलना करें तो इसमें भी गिरावट साफ दिखाई देती है। जून में बिकी 5,080 यूनिट के मुकाबले जुलाई में 216 यूनिट की कम बिक्री हुई है। निर्यात की बात करें तो कंपनी ने इस दौरान 1,112 यूनिट बाहर भेजी हैं, जो पिछले साल जुलाई में निर्यात की गई 2,104 यूनिट से काफी कम हैं। ऐसे में कंपनी की उम्मीद सितंबर में लॉन्च होने वाली होंडा एलिवेट SUV पर टिकी हुई है।