होंडा ने भारत में बेची सेंसिंग ADAS वाली 50,000 कारें, जानिए क्या है इसमें सुविधाएं
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा भारतीय बाजार में एक बड़े मील के पत्थर पर पहुंच गई है। वह यहां होंडा सेंसिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) से लैस 50,000 कारें बेचने में सफल रही है।
कंपनी ने मई, 2022 में होंडा सिटी e:HEV के साथ भारत में होंडा सेंसिंग ADAS को पहली बार पेश किया। तब से वह लगातार ADAS तकनीक का विस्तार किया है।
आइये जानते हैं कार निर्माता के कौन-कौन से मॉडल्स में यह सुरक्षा तकनीक दी गई है।
मॉडल्स
इन गाड़ियों में भी मिलता है होंडा सेसिंग फीचर
कार निर्माता ने सितंबर, 2023 में होंडा एलिवेट में ADAS तकनीक की पेशकश की और इसके बाद दिसंबर, 2024 में होंडा अमेज में यह सुविधा जोड़ी गई, जो ADAS पाने वाली सबसे किफायती कार बन गई।
कंपनी भारत में मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में ADAS की पेशकश करने वाली पहली कंपनी थी, जिसकी शुरुआत 2023 में होंडा सिटी से हुई थी।
होंडा सिटी के 95 फीसदी, एलिवेट के 60 फीसदी और अमेज के 30 फीसदी ग्राहक ADAS को प्राथमिकता देते हैं।
फीचर
होंडा सेसिंग में मिलती हैं ये सुविधाएं
होंडा सेंसिंग रोड लाइंस, वस्तुओं और अन्य वाहनों को पहचानने के लिए एक उन्नत पहचान प्रणाली के साथ एक उच्च प्रदर्शन वाले फ्रंट वाइड-व्यू कैमरे का उपयोग करता है।
इससे टकराव शमन ब्रेकिंग सिस्टम (CMBS), एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), सड़क प्रस्थान शमन (RDM) और लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (LKAS) की सुविधा मिलती है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन (LCDN) और ऑटो हाई-बीम (AHB) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।