होंडा ने अक्टूबर में बेचीं 13,083 कारें, निर्यात में आया जबरदस्त उछाल
कार निर्माता होंडा कार्स ने अक्टूबर महीने के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी सीजन के चलते पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 13,083 गाड़ियों की बिक्री हासिल की है। यह पिछले साल अक्टूबर की 11,221 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा हैं। जहां घरेलू बिक्री के आंकड़े थोड़े कम हुए हैं, वहीं होंडा ने निर्यात में बढ़ोतरी के साथ घाटे की भरपाई कर ली है।
घरेलू बाजार में बेचीं 9,400 यूनिट
जापानी कंपनी होंडा ने पिछले महीने भारत में 9,400 नए ग्राहक बनाए हैं, जबकि पिछले साल इस अवधि में घरेलू बाजार में बिक्री 9,543 यूनिट रही थी। यह सालाना आधार पर 143 यूनिट की कमी को दर्शाता है। हालांकि कंपनी ने निर्यात में करीब 55 प्रतिशत की शानदार बढ़त हासिल की है। अक्टूबर में 3,683 यूनिट का अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 1,678 कार बाहर भेजी गईं।
सितंबर में ऐसे रहे बिक्री आंकड़े
कार निर्माता ने सितंबर के दौरान घरेलू बाजार में 9,861 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी महीने की 8,714 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13 फीसदी अधिक थी। इसी महीने में 1,310 यूनिट का निर्यात किया, जो सितंबर, 2022 की 2,333 यूनिट की तुलना में काफी कम रहा था। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट के अलावा, सिटी और अमेज सेडान बेचती है।