होंडा की घरेलू बाजार में शानदार रही बिक्री, इतनी कारें बिकीं
जापानी कार निर्माता होंडा ने सितंबर में कार बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 9,861 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी महीने की 8,714 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13 फीसदी से अधिक की वृद्धि है। इसी दौरान होंडा ने 1,310 यूनिट का निर्यात किया है, जो सितंबर, 2022 की 2,333 यूनिट की तुलना में काफी कम रही है।
बिक्री को लेकर कंपनी ने ये कहा
होंडा कार्स इंडिया के विपणन और बिक्री निदेशक, युइची मुराता ने कहा, "होंडा एलिवेट के लॉन्च के साथ बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।'' उन्होंने आगे कहा है कि नई SUV इस त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री की गति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। होंडा सिटी और अमेज भी अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बता दें, होंडा एलिवेट को कई लेटेस्ट फीचर के साथ 4 सितंबर को 11 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
ऐसी रही है जुलाई-अगस्त में बिक्री
सितंबर में होंडा ने कुल 10,024 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त की कुल मासिक बिक्री 10,125 की तुलना में 101 यूनिट कम रही है। अगस्त, 2022 में कंपनी ने 7,769 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की और 2,356 यूनिट का निर्यात किया, जो अगस्त, 2023 के लिए दोनों कैटेगिरी में वृद्धि काे दर्शाता है। इससे पहले कार निर्माता ने जुलाई में कुल 4,864 यूनिट बेची थीं, जो मासिक आधार पर अगस्त की तुलना में काफी कम था।