बिक्री के लिहाज से होंडा के लिए कैसा रहा पिछला महीना?
कार निर्माता होंडा को जून की बिक्री में सालाना आधार पर नुकसान झेलना पड़ा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 5,080 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो जून, 2022 में 7,834 यूनिट्स रही थी। इस हिसाब से कंपनी की सालाना आधार पर बिक्री में 35.15 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, मासिक आधार पर कंपनी ने 9.01 फीसदी की बढ़त हासिल की है। मई में होंडा कारों की बिक्री 4,660 यूनिट्स रही थी।
कंपनी के निर्यात में भी आई कमी
होंडा के लिए पिछला महीना निर्यात के लिहाज से भी ठीक नहीं रहा है। जून में कार निर्माता ने 2,112 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो जून, 2022 की तुलना में 15.59 फीसदी कम है। घरेलू और निर्यात बिक्री को मिलाकर, पिछले महीने कुल बिक्री 7,192 यूनिट्स रही, जिसमें पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 30.42 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, कंपनी को नई कॉम्पैक्ट SUV होंडा एलिवेट से बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।