Page Loader
होंडा की कॉम्पैक्ट SUV ZR-V भारत में जल्द आएगी, WR-V की लेगी जगह
अगले साल भारत में आ सकती होंडा ZR-V

होंडा की कॉम्पैक्ट SUV ZR-V भारत में जल्द आएगी, WR-V की लेगी जगह

Nov 07, 2021
12:59 pm

क्या है खबर?

होंडा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV ZR-V को 11 नवंबर को गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक ZR-V एक सब-कॉम्पैक्ट होगी और यह 'भारत-विशिष्ट' SUV हो सकती है, जिसके बारे में होंडा ने इस साल की शुरुआत में संकेत दिया था। यानी कि होंडा इसे खास भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन कर सकती है। इसके साथ ही संभावना है कि भारत में लॉन्चिंग के बाद यह WR-V मॉडल की जगह भी ले सकती हैं।

संकेत

होंडा ने साल की शुरुआत में दिए थे संकेत

इस साल की शुरुआत में होंडा कार्स इंडिया ने पुष्टि की थी कि वह भारत में SUV सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक है। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और CEO गाकू नकानिशी ने कहा था, "हमने अध्ययन किया है कि एक SUV को भारतीय बाजार में कैसे लॉन्च किया जाए। इसलिए अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि कंपनी एक भारत स्पेसिफिक SUV लॉन्च करने के चरण में हैं।"

एक्सटिरीयर

SUV को मिला है ट्रेंडी डिजाइन

होंडा ZR-V कार नई पीढ़ी के कॉम्पैक्ट आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो लोकप्रिय सेडान कार होंडा सिटी में भी इस्तेमाल किया गया है। इस आगामी कार में स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, ट्रेंडी हेडलैम्प्स और स्लीक LED DRLs मिलने की उम्मीद है। इसका तराशा हुआ बोनट और किनारों पर की गई बॉडी क्लैडिंग इसे शानदार लुक देते हैं। वहीं, इसकी लंबाई लगभग चार मीटर, चौड़ाई 1,695mm और ऊंचाई 1,600mm होने की संभावना है।

डिजाइन

RS बैजिंग के साथ मिलता है शानदार लुक

टीजर में दिखी कार की झलक से पता चलता है कि यह ब्रांड की कूपे कार होगी, जिसका साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है। टीजर में LED हेडलैंप, सिग्नेचर और डॉटेड लाइन डिजाइन के साथ टेललाइट्स, RS बैजिंग, फ्लोटिंग रूफलाइन, मजबूत बेल्ट-लाइन, रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और रैप-अराउंड टेल-लाइट्स दिखाई देते हैं। इसमें नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं और बी-पिलर काले रंग के साथ नजर आता है। SUV को ट्रेंडी LED ब्रेक लाइट्स भी मिलती है।

इंजन

ZR-V में मिल सकता है i-VTEC पेट्रोल इंजन

होंडा ZR-V SUV में 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 90hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, कार को 1.5 लीटर का i-VTEC का विकल्प भी मिल सकता है, जो 116hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। उम्मीद की जा रही है कि ट्रांसमिशन के लिए कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है।

जानकारी

यह भारत में कब आएगी?

भारत में होंडा ZR-V अगले साल अगस्त तक आ सकती है। जहां एक तरफ भारत में यह होंडा के WR-V मॉडल की जगह लेगी, वहीं दूसरी तरफ इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी लोकप्रिय SUVs से होगा।