होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 में देगी दस्तक, जानिए कैसी होगी
ज्यादातर कार निर्माता भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार बेचती है, लेकिन मारुति सुजुकी और होंडा जैसे कुछ कंपनियां अभी भी इस सेममेंट में पीछे है। मारुति सुजुकी अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV eVX को पेश करने की तैयारी कर रही है। होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर भी जानकारी सामने आई है। उम्मीद की जा रही है कि जापानी कार निर्माता अगले साल अपनी EV पेश कर सकती है।
कहां बनेगी होंडा की EV?
होंडा ने पिछले साल सितंबर में एलिवेट SUV के लॉन्च के समय भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के संकेत दिए थे, जो मौजूदा होंडा एलिवेट के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी की आगामी EV नई एशियन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक (ACE) परियोजना का एक हिस्सा है। आंतरिक रूप से इसका कोडनेम DG9D होगा। इसका निर्माण भारत में राजस्थान के टपूकड़ा स्थित प्लांट में किया जाएगा और कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात होगी। सालाना 1 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य रखा है।
400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
इलेक्ट्रिक कार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इसमें 40-50kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज दे सकती है। इलेक्ट्रिक मोटर को फ्रंट एक्सल पर लगाया जाएगा, जिससे यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) कार बन जाएगी। एलिवेट EV की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। यह टाटा कर्व EV, आगामी हुंडई क्रेटा EV और मारुति सुजुकी E विटारा को टक्कर देगी।