
होंडा की इलेक्ट्रिक SUV सबसे पहले भारत में होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। यह होंडा एलिवेट पर आधारित भारत में बनने वाला पहला बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) होगा।
इस इलेक्ट्रिक SUV का एक अलग ब्रांड नाम होगा और इसे 2026 और 2027 के बीच लॉन्च किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च करने से पहले इलेक्ट्रिक कार प्राप्त करने वाला भारत पहला बाजार होगा। यह मारुति E-विटारा, हुंडई क्रेटा EV, टाटा कर्व EV जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
फीचर
एलिवेट के ICE मॉडल जैसे होंगे फीचर
एलिवेट EV को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि यह ICE मॉडल से मिलती-जुलती होगी।
इसमें एलिवेट जैसी ही सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें लेवल-2 ADAS, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल स्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर्ड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ शामिल होगी।
होंडा इसे लाने में स्कोडा की तरह EV और हाइब्रिड वाहनों पर CAFE 3 नियम के साथ काराधान को लेकर केंद्र सरकार के रुख पर स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रही है।
रेंज
कार की 600 किलोमीटर के आस-पास हो सकती है रेंज
होंडा की आगामी इलेक्ट्रिक कार में 60kWh से अधिक क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 से 600 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखे जाने की उम्मीद है।
होंडा के पोर्टफोलियो में फिलहाल एक SUV है और कार निर्माता की 2030 तक 5 SUV पेश करने की योजना है, जिसमें एलिवेट-आधारित BEV भी शामिल है।