होंडा की कार बिक्री में दूसरे महीने भी आई गिरावट, जानिए कितनी बिकीं
जापानी कार निर्माता होंडा ने पिछले महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री में सालाना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने नवंबर में कुल (घरेलू और निर्यात) 10,726 गाड़ियां बेची हैं। इसकी तुलना में उसे पिछले साल इसी महीने में 11,891 नए ग्राहक मिले थे। नवंबर में बिक्री का बड़ा हिस्सा उसकी प्रमुख SUV होंडा एलिवेट से आया, जो घरेलू और विदेशी बाजारों में खूब बिकी है।
निर्यात में हुआ जबरदस्त इजाफा
पिछले महीने होंडा ने घरेलू बाजार में 5,005 गाड़ियां बेची हैं, जो नवंबर, 2023 में बिकीं 8,730 की तुलना में बहुत कम हैं। दूसरी तरफ निर्यात में जबरदस्त इजाफा हुआ है। होंडा एलिवेट की बदौलत कार निर्माता ने नवंबर में 5,721 गाड़ियों का निर्यात किया है, जो पिछले साल नवंबर के 2,560 की तुलना में बहुत ज्यादा है। इससे पहले अक्टूबर में कंपनी ने सालाना 23 फीसदी की गिरावट के साथ कुल 10,080 कारों की बिक्री दर्ज की थी।
4 दिसंबर को आएगी नई अमेज
कार निर्माता को 4 दिसंबर लॉन्च होने जा रही अपडेटेड अमेज से बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है। नई होंडा अमेज को नए लुक के साथ फीचर अपडेट मिलेंगे। इसमें एलिवेट जैसी कई सुविधाएं दी जा सकती है। इसकी 11,000 रुपये की टोकन राशि पर अनौपचारिक तौर पर ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। यह मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से मुकाबला करेगी।