होंडा ने 13 लाख से अधिक गाड़ियों के लिए रिकॉल किया जारी, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने रियर कैमरा में आई खराबी के कारण विश्वभर में उपलब्ध अपनी 13 लाख कारों के लिए रिकॉल ऑर्डर जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, इन कारों पर लगे रिवर्सिंग कैमरा खराबी के कारण सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे रिवर्स पार्किंग के दौरान हादसा होने का खतरा है। कंपनी इन गाड़ियों को मुफ्त में ठीक करेगी।
आइये इस बारे में जानते हैं।
रिकॉल
इस खराबी की वजह से वापस बुलाए जा रहे वाहन
वापस बुलाए जा रहे मॉडलों में होंडा ओडिसी, 2019 से 2022 में बनी होंडा पायलट और 2019 से 2023 के बीच बनी पासपोर्ट जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
रिकॉल में अमेरिका की 12 लाख, कनाडा की 88,000 और अमेरिका की 16,000 गाड़ियां शामिल हैं।
कंपनी की मानें तो कम्युनिकेशन केबल कनेक्टर में खराबी के कारण रियर कैमरा सही से काम नहीं कर रहे थे। इसकी वजह से पिछले 6 सालों में लगभग 2,73,870 ग्राहकों ने वारंटी क्लेम की भी है।
NHTSA
NHTSA ने दी है ये जानकारी
होंडा वाहन रिकॉल ऑर्डर की पुष्टि अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने की है।
NHTSA ने कहा कि कंपनी के कई वाहनों के पार्किंग कैमरा सुरक्षा मानक की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहे।
हालांकि, होंडा का दावा है कि अभी तक इसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ है। इस समस्या के लिए होंडा वापस बुलाए गए वाहनों के रिवर्सल कैमरा सिस्टम को मुफ्त में ठीक करने वाली है।
वापस
मार्च में भी वापस बुलाई जा चुकी हैं होंडा की गाड़ियां
इसी साल मार्च में होंडा ने साइड मिरर में खराबी के चलते अपने विभिन्न मॉडल की 3,30,318 कारों को वापस मंगवाया था। रिकॉल की गई होंडा की कारों में 2020-2021 होंडा पायलट, रिडगेलिन मॉडल और 2020-2022 होंडा पासपोर्ट, ओडिसी मॉडल शामिल थे।
इन कारों को जनवरी, 2020 से जुलाई, 2021 के बीच बनाया गया था। इससे पहले कंपनी ने जुलाई, 2021 में कारों में हीटर पैड और एडहेसिव टेप को बदलने के लिए रिकॉल किया था।
न्यूजबाइट्स
भारत में अपनी पहली SUV लॉन्च करने वाली है होंडा
आपको बता दें कि होंडा भारत में अपनी पहली SUV होंडा एलिवेट लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे अगस्त लॉन्च कर सकती है।
इस गाड़ी को बॉक्सी लुक दिया गया है। इस SUV में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया गया है। कार के सामने की तरफ नए डिजाइन के ग्रिल मिलते हैं।
इसमें 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मौजूद है। यह इंजन 119hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है।