बजाज चेतक को टक्कर देगा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगले साल हो सकता है लॉन्च
होंडा इन दिनों अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। यह पहले से मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा। HMSI के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा के मुताबिक इसे अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी को उम्मीद है कि एक्टिवा नेमप्लेट के साथ EV स्पेस में प्रवेश करना और जल्दी से एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करना होंडा के लिए आसान हो जाएगा।
अगले वित्तीय वर्ष में होगा लॉन्च- अध्यक्ष
HMSI के अध्यक्ष अतशुशी ओगाटा ने कंपनी से EV लॉन्च की संभावना के बारे में कई जानकारी दी। एक इंटरव्यू में उन्होंने ने कहा "हम अगले वित्तीय वर्ष के अंदर एक वास्तविक HMSI EV उत्पाद देखने में सक्षम हैं। "
पहले की तरह ही होगा लुक
जानकारी के मुताबिक एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन बेस मॉडल की तरह ही होगा। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जा सकता है। वहीं, नए स्कूटर में क सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक यूनिट दिया जाएगा।
स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा नया एक्टिवा
जानकारी के मुताबिक होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा। एक पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी को एक ड्रेन की गई बैटरी के साथ बदलने के लिए होंडा के EV स्पेस ने कई बड़ी योजनाएं बनाई हैं। होंडा ने बैटरी पैक बनाने के लिए पहले ही एक नई सहायक कंपनी स्थापित कर ली है। साथ ही इसके लिए 135 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश किया गया है। नई सहायक कंपनी बेंगलुरु में रजिस्टर्ड है।
पिछले साल लॉन्च हुआ था एक्टिवा का प्रीमियम एडीशन
पिछले साल होंडा ने एक्टिवा प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया था। नए स्कूटर को दो डुअल टोन रंगों- पर्ल अमेजिंग व्हाइट विद मैट मैग्निफिशेंट कॉपर मैटेलिक और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर को 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,00rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को एक CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।