होंडा ने 2026 फॉर्मूला वन रेसिंग के लिए एस्टन मार्टिन के साथ की साझेदारी
कार निर्माता होंडा ने 2026 में होने वाली फॉर्मूला वन रेसिंग में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटिश कंपनी एस्टन मार्टिन के साथ साझेदारी की है। इसके तहत एस्टन मार्टिन F1 में होंडा की आधिकारिक निर्माता टीम होगी। होंडा हाइब्रिड F1 ड्राइवट्रेन के लिए इंजन, मोटर्स, बैटरी और काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (ERS) मुहैया कराएगी। जबकि स्पोर्ट्स कार का चेसिस एस्टन मार्टिन का होगा। इस बार रेस में इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी रहेगी।
साझेदारी को लेकर दोनों कंपनियों ने ये कहा
जापानी कंपनी ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट से कार्बन तटस्थता में अपने शोध को जारी रखने और इलेक्ट्रिक तकनीक में सुधार करने में मदद मिलेगी। एस्टन मार्टिन परफॉरमेंस टेक्नोलॉजीज के ग्रुप CEO मार्टिन व्हिटमर्श ने कहा, "होंडा के साथ हमारी भविष्य की साझेदारी फॉर्मूला वन में एस्टन मार्टिन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए बेहतर कदम साबित होगा।" बता दें, होंडा ने 2021 में इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फॉर्मूला वन से दूरी बना ली थी।