होंडा ने जारी की नई प्राइस लिस्ट, जानें किसके दाम घटे और किसके बढ़े
देश में महंगाई बढ़ने के कारण वाहनों की लागत में भी इजाफा हो रहा है और इसका हवाला देते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। हीरो मोटोकॉर्प समेत अन्य निर्माताओं ने भी अप्रैल से अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं, कुछ के दाम कम भी किए हैं। हीरो ने नए दामों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें एक्टिवा 6G, XBlade और होंडा हॉर्नेट 2.0 आदि मॉडल्स शामिल हैं।
होंडा डियो (Honda Dio)
होंडा डियो अब भारत में कम कीमत में उपलब्ध है। इसकी कीमतों में 1,283 रुपये की गिरावट आई है। अब इसकी शुरुआती कीमत 64,556 रुपये की जगह 63,273 रुपये हो गई है। इस स्कूटर में हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट टाइप सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक फुल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें दिया गया 109.51cc का इंजन 7.65bhp की पावर और 9Nm का टार्क जनरेट करता है। वाहन के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक लगे हैं।
होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G)
कंपनी के लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 6G के दाम में 1,231 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब इसकी कीमत 66,612 रुपये की जगह 67,843 रुपये हो गई है। इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट सीट और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इस बाइक में 109.51cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो 7.68bhp की पावर के साथ 8.79Nm का टॉर्क देता है। सुरक्षा के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
होंडा XBlade
होंडा XBlade की कीमत में 2,708 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 1,06,556 रुपये की जगह 1,09,264 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लैक आउट व्हील्स वाली इस बाइक में 162.71cc का इंजन लगा है। यह 13.61bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं।
होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0)
होंडा हॉर्नेट 2.0 की शुरुआती कीमत अब 1,29,608 रुपये है। पहले इसकी कीमत 1,27,948 रुपये से शुरू थी। इसका मतलब इसके दामों में 1,660 रुपये का इजाफा हुआ है। ढलान वाले ईंधन टैंक, स्टेप अप सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑल LED लाइटिंग से लैस इस बाइक में 184.4cc का इंजन लगा है, जो 17bhp की पावर और 16.1Nm का टॉर्क देता है। इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)
कंपनी ने एक्टिवा 125 के दाम भी बढ़ाए गए हैं। अब इसकी शुरुआती कीमत 71,674 रुपये है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 71,253 रुपये थी। इसका मतलब इसकी कीमत में 421 रुपये का इजाफा हुआ है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का इंजन लगा है, जो 8.18bhp की पावर के साथ-साथ 10.3 Nm का टॉर्क देता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस इस बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्राम ब्रेक लगे हैं।
इन मॉडल्स की कीमतों में हुआ बदलाव
ग्राजिया के 1,223 रुपये बढ़ाने के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 75,859 रुपये और 989 रुपये की बढ़ोतरी के बाद CD ड्रीम 110 की शुरुआती कीमत 64,421 रुपये हो गई है। 1,838 रुपये बढ़ने के बाद CB शाइन की शुरुआती कीमत 71,550 रुपये, 1,556 रुपये बढ़ने के बाद SP125 की 77,145 रुपये और 1,864 रुपये बढ़ने के बाद यूनिकॉर्न की कीमत 97,356 रुपये हो गई है। होंडा लिवो के दाम कम होने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 69,971 रुपये है।